Maharashtra News:  महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde) के गृहनगर में हुई दोहरी गोलीबारी के मामले में ठाणे (Thane) पुलिस की क्रांइम ब्रांच (Crime Branch)  की टीम ने तेजी से आगे बढ़ते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक को हिरासत में लिया है. गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. कई टीमों के साथ तलाशी अभियान शुरू करते हुए ठाणे पुलिस ने देर शाम कहा कि उन्होंने दो आरोपियों  बिपिन मिश्रा और सुरव शिंदे को पकड़ा है और उनके एक अन्य सहयोगी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने गोलीबारी में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल को भी बरामद कर लिया है.


इस इलाके में हुई गोलीबारी
इस गोलीबारी की पहली घटना में सुबह करीब साढ़े पांच बजे घंटाली रोड पर प्रापर्टी डीलर अश्विन गामले को गोली मारी गई जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया. उसे कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया. वहीं दूसरी गोलीबारी सुबह के समय वर्तक नगर के मामा भांजा पहाड़ी इलाके के पास हुई, जिसमें स्थानीय बदमाश कला ज्ञान घायल हो गया. 


सीएम शिंदे का राजनीतिक गढ़
ज्ञान की छाती पर एक गोली का निशान पाया गया और उसे मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर बताया गया है. ठाणे पुलिस और अपराध शाखा ने बदमाशों को ट्रैक करने के लिए कई टीमों का गठन किया. पुलिस ने बताया कि ठाणे शहर में खुले सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं के पीछे का मकसद जबरन वसूली और व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता है. सीएम एकनाथ शिंदे का निजी आवास मुंबई से सटे शहर ठाणे में स्थित है और यह उनका राजनीतिक गढ़ भी है.



ये भी पढ़ें:
Watch: PFI बैन पर भड़के सपा सांसद बर्क, कहा- 'पीएफआई पर पाबंदी तो RSS पर क्यों नहीं', किया ये बड़ा दावा