Thane Corona Update: ठाणे में रविवार को मिले 10 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
Thane Corona Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं जबकि किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 133 नए मामले मिले हैं.
Thane Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,682 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
जिले में नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई. जिले में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 11,879 बनी हुई है. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,448 है जबकि मृतक संख्या 3,392 है.
महाराष्ट्र में मिले 133 नए मामले एक मरीज की हुई मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में केवल एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 78,72,413 और मृतकों की संख्या 1,43,767 हो गई है.
मुंबई में मिले 44 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 283 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 77,23,288 हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,354 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से रिकवरी रेट 98.10 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 42 नए मामले मिले हैं जबकि 31, नासिक में 20 औरंगाबाद में 06, अकोला में 05, नागपुर और लातूर में 4-4 मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ं-