Thane Covid-19 News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार नहीं थम रही है ठाणे जिले में संक्रमण के 1,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,99,961 हो गई.एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,759 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि संक्रमण और मौत के ये मामले शुक्रवार को सामने आए. ठाणे में कोविड-19 मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,61,552 और मृतकों की संख्या 3,369 है.


महाराष्ट्र में आए 24 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र में  कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन कोरोना का खतरा बरकरार है पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 24948 नए मामले सामने आये हैं जबकि कोरोना से 103 मरीजों की मौत हो गई है. तीसरी लहर को प्रभावी बनाने वाले ओमिक्रोन के मरीज भी महाराष्ट्र में प्रतिदिन मिल रहे हैं पिछले 24 घंटे के बीच ओमिक्रोन के 10 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76,55,554 हो गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,42,461 हो गई है. 


महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से ऊपर
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 45,648 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं अभी तक राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 72,42,649 हो गई है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2,66,586 हो गई है. राज्य में रिकवरी दर 94.61 प्रतिशत है और राज्य में डेथ रेट 1.86 प्रतिशत पहुंच चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Covid-19 Vaccination: महाराष्ट्र में 50 फीसदी बच्चों को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज, मुंबई की स्थिति खराब


Maharashtra के सुपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर में शराब बेचने के फैसले से नाखुश हैं लोग, विपक्ष भी हुआ हमलावर