Maharashtra News: ठाणे क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनपर एम्बरग्रिस (व्हेल मछली की उल्टी)  की तस्करी करने का आरोप है. एम्बरग्रिस की कीमत करोड़ो रुपये बताई जा रही है. आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान अनिल भोसले, अंकुश शंकर माली और लक्ष्मण शंकर पाटिल के रूप में हुई है. 


एम्बरग्रिस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
ठाणे पुलिस कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि 27सितंबर क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस उप निरीक्षक दत्ताराम भोंसले को गुप्त सूचना मिली थी. डोंबिवली इलाके में दोपहर दो बजे के करीब कुछ लोग वैगनआर कार से व्हेल की उल्टी बेचने के लिए आने वाले है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैगनआर कार से एक थैली में रखी एम्बरग्रिस बरामद कर ली.


इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 55 वर्षीय अनिल भोसले, 45वर्षीय अंकुश शंकर माली और 63 वर्षीय लक्ष्मण शंकर पाटील शामिल है.


क्या होती है व्हेल वोमिट, कहां होता है इस्तेमाल? 
व्हेल की उल्टी को एम्बरग्रिस भी कहते है. ये एक खास तरह की स्पर्म व्हेल मछली की उल्टी होती है. इसे तैरता हुआ सोना भी कहा जाता है. व्हेल की उल्टी दिखने में किसी मोम के ठोस पत्थर जैसा लगती है और इसका रंग स्लेटी या काला होता है, जो मछली की आंतों से निकलती है. इस उल्टी की कीमत सोने और हीरे से भी ज्यादा है.


परफ्यूम बनाने वाली कंपनियों में इसकी बहुत मांग है. इसका इस्तेमाल परफ्यूम को लंबे समय तक सुरक्षित और सुगंधित रखने के लिए किया जाता है. जिसकी वजह से कंपनियां इसकी अधिक कीमत चुकाने को तैयार रहती है. इसके अलावा व्हेल की उल्टी का प्रयोग दवाइयां बनाने की लिए भी किया जाता है. वहीं महंगी, शराब और सिगरेट बनाने में भी ये उल्टी काम आती है.


यह भी पढ़ें: किसी में ताकत नहीं...’, लाडकी बहिन योजना को लेकर CM एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर बोला हमला