Maharashtra News: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे को उसकी मां से मिलने से रोकने के लिए सिगरेट से कथित रूप से जला दिया. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी. शांतिनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को फहीम रिजवान अहमद खान (33) के विरूद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.


अब तक आरोपी की गिफ्तारी नहीं


उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं की गयी है. उनके मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी एक दूसरे से अलग हो गये हैं और बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा है. राउत ने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने बच्चे को अपनी मां के पास जाने से रोकने के लिए कई बार सिगरेट से जलाया और बुरी तरह पीटा. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है.


इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई है


इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जहां पिता ने अपने 10 साल के बेटे की हत्या कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने बताया था कि नशे में धुत बाप ने पहले अपने बेटे की बेरहमी से पिटाई की और फिर बेल्ट से गला घोंट दिया. इस मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था.  पुलिस ने आगे बताया था कि आरोपी का नाम संतलाल है और वह अक्सर नशा करता था.


ये भी पढ़ेंः Maharashtra Rain: जयकवाड़ी बांध का जलस्तर 90 फीसदी के पार, प्रशासन ने खोले 18 फ्लडगेट


Shiv Sena Symbol Row: सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव गुट की नई याचिका सुनने की तारीख की तय, इस मामले में अदालत पहुंचा है ठाकरे खेमा