Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे के एक भीड़भाड़ भरे मार्केट से हैरान करने वाली घटना सामने आई थी जब एक पांच साल की बच्ची के ऊपर एक कुत्ता पांचवीं मंजिल से गिर गया था. बच्ची कुत्ते का भार झेल नहीं पाई और उसकी मौत हो गई. अब इस घटना में मुंब्रा पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की पहचान सना शेख के रूप में हुई है. जबकि कुत्ते के मालिक का नाम ज़हीर सैयद (24) है. पुलिस अधिकारी अनिल शिंदे ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर जहीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जहीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 291 के तहत केस दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि हमने घटना पर कानूनी समीक्षा की है. सैयद पर आरोप है क्योंकि कुत्ता उसकी कस्टडी में था और लापरवाही के कारण बच्ची की जान चली गई.
सीसीटीवी से सामने आई थी हैरान करने वाली जानकारी
यह घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे हुई थी. सना और उसकी मां मुंब्रा के चिराग मैनसन के ए-विंग से बाहर निकले थे. वे दुकान पर डायपर का पैकेट बदलने के लिए बाहर आए थे तभी कुत्ता मैनसन के बी-विंग से सना के ऊपर कूदा जिसमें उसे गंभीर चोट आई. घटना का वीडियो भी सामने आया था जो कि सीसीटीवी से निकाला गया है. इ
समें देखा जा सकता है कि अचानक कुत्ता सना के ऊपर कूदता और सना गिर जाती है और कुत्ते के नीचे दब जाती है. सना को गोद में उठाकर मां जल्दी-जल्दी अस्पताल की ओर भागती है.
सिर से अत्यधिक खून निकलने से हुई मौत
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके सिर से अत्यधिक खून निकलने के कारण उसकी मौत हो गई. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कुत्ता पांचवीं मंजिल से क्यों कूदा. इस बात की भी जांच की जा रही है कि जहीर के पास पालतू कुत्ता रखने का लाइसेंस था या नहीं.
ये भी पढे़ें- 'सबसे बड़ा लैंड जिहाद तो...', श्रीकांत शिंदे के वक्फ बोर्ड बिल वाले बयान पर संजय राउत का पलटवार