Thane Electricity Fraud: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कथित तौर पर बिजली चोरी करने के आरोप में पिता-पुत्र की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के मुरबाद निवासी दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) की टीम ने 5 मई को फलेगांव में एक स्टोन क्रशिंग इकाई पर छापा मारा था. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने कहा, ‘मीटर रीडिंग में छेड़छाड़ करने वाले गैजेट के इस्तेमाल से दूर से बिजली की चोरी की जा रही थी. पिछले 29 महीनों में ₹5.93 करोड़ की 34 लाख से ज्यादा (34,09,901) यूनिट कुल बिजली चोरी का अनुमान लगाया गया है.


वहीं मामले पर मुरबाद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस कारनामे को लेकर चंद्रकांत भांबरे और उनके बेटे सचिन के खिलाफ बिजली अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. वे कल्याण तालुका के फलेगांव गांव के रहने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विजिलेंस टीम ने पांच मई को क्रशर कंपनी के बिजली मीटर का निरीक्षण किया था. जांच में खुलासा हुआ कि क्रशर संचालक ने मीटर में रिमोट कंट्रोल सर्किट लगाकर पिछले 29 माह से 34 लाख यूनिट से अधिक बिजली की चोरी की है. अब इसी मामले में कार्रवाई हुई है.


Maharashtra: बीमार पिता को लीवर दान करने की इजाजत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची नाबालिग, कोर्ट ने नकारा, जानें पूरा मामला


लैब में हुई मीटर की जांच तब हुआ खुलासा


शुरुआती जांच में पता चला है कि मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई थी और बिजली की खपत के रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए थे. इसलिए मीटर को जब्त कर लिया गया. फिर लैब में मीटर की जांच की गई तो पता जानकारी सामने आई कि रिमोट कंट्रोल की मदद से इस सर्किट को नियंत्रित करने से क्रेशर की वास्तविक बिजली खपत मीटर में कम दर्ज होगी. इस तरह से पिता-पुत्र ने मिलकर साल 2019 के दिसबंर महीने से 2022 के अप्रैल तक करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की. आरोपितों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


Delhi: सांसद नवनीत राणा आज कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में करेंगीं महाआरती, कहा- ये उद्धव ठाकरे से मुक्ति के लिए