Thane Fire News: ठाणे के डोंबिवली में MIDC इलाके के एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Thane Fire News: ठाणे के डोंबिवली इलाके में एकबार फिर आग लगने की खबर सामने आई है. इस आग लगने की घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.
Thane Fire: ठाणे के डोंबिवली में MIDC इलाके में फिर एक फैक्ट्री में आग लगी है. अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. डोंबिवली-एमआईडीसी में एक कंपनी में भीषण आग लग गई है. करीब एक महीने में यह इस तरह का दूसरा विस्फोट है. डोंबिवली में कंपनी इंडो एमाइंस में जोरदार धमाका हुआ है और भीषण आग लग गई है.
तेज धमाकों की दूर तक सुनी गई. इंडो-एमाइंस डोंबिवली में एमआईडी की एक कंपनी है. इस कंपनी में कीटनाशकों का निर्माण किया जाता है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की पांच से छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
बताया जा रहा है कि एमआईडीसी में इंडो-एमाइंस कंपनी में आग लगने के बाद पास के अभिनव स्कूल के छात्रों को घर भेज दिया गया है. आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें देखकर इलाके में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बन गया है. आसपास के इलाके में फैक्ट्री के कर्मचारियों को निकालने की कोशिश की जा रही है. करीब 15 दिन पहले डोंबिवली एमआईडी में एक बड़ा विस्फोट हुआ था. इसमें करीब 20 मजदूरों की मौत हो गई.
ठाणे में बीते दिनों भी आग लगने की खबर सामने आई थी. ये भिवंडी इलाके में मंगलवार तड़के एक सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री में लगी थी. भिवंडी-निजामपुर नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के राजू वारलीकर ने बताया कि आग सुबह करीब 3 बजे सरावली औद्योगिक क्षेत्र में लगी थी.
ठाणे के एक अपार्टमेंट में आग की खाबर
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 27 मंजिला एक आवासीय इमारत के एक फ्लैट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि तुलसीधाम सोसाइटी में इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में मंगलवार की देर रात आग लग गई.