Thane Chemical Factory Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर MIDC में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई है. इस हादसे में पांच लोग घायल हैं. वहीं, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशों में लगी हैं. ठाणे पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार अल सुबह 4.30 बजे ठाणे की केमिलक फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए.


नगर निगम के आपदा सेल ने जानकारी दी है कि इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, घायलों को लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने इस बात की पुष्टि की है. 


सिलसिलेवार हुए धमाकों की वजह से भीषण आग
बताया जा रहा है कि कुलगांव-बदलापुर फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि फैक्ट्री खारवई एमआईडीसी इलाके में बनी है. यहां की एक यूनिट में एक के बाद एक कई धमाके होने से भयंकर आग लग गई है, जिसे 2 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद बुझाया जा सका है.



केमिकल के ड्रमों से फैली आग
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में केमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे थे, जिनके फटने से यह भीषण हादसा हुआ है. बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी इन केमिकल का असर दिखने लगा, जिससे उन वाहनों में भी आग लग गई और फैलती गई. आसपास की दो और यूनिट में आग फैलने की वजह से इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था.  अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर से दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल को सफलता मिल सकी.


यह भी पढ़ें: Suraj Chavan ED Arrest: आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के अरेस्ट पर बोले कांग्रेस नेता- 'विपक्ष को दबाने की कोशिश...'