Thane Fire News: ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से दादी-पोती की मौत
Maharashtra News: कल्याण शहर के घासबाग इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ. धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा.
Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला और उनकी पोती की मौत हो गई. एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगर दमकल केंद्र के उप-अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि कल्याण शहर के घासबाग इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई.
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा. अधिकारी के मुताबिक, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरूआती खबरों में कहा जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले आग लगने की झूठी रिपोर्ट की गई थी
बता दें कि बीते दिन मुंबई के ठाणें में एक व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से एक स्थान पर आग लगने को लेकर झूठी कॉल करने के लिए केस दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार यह कॉल इसलिए किया गया ताकि उसके गंतव्य की ओर जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया जा सके. पुलिस के अनुसार बदलापुर फायर स्टेशन में फोन कर बताया गया कि खाऊ गली इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. जब दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक कार ने घटनास्थल तक जाने वाली रोड को ब्लॉक कर रखा है.
अग्निशमन विभाग को फोन करने वाला आरोपी उसी कार में बैठा था, जब आरोपी से कार हटाने को कहा गया तो उसने कथित तौर पर अग्निशमन अधिकारियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने और फिर आगे बढ़ने के लिए कहा. उसने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि यहां कोई आग नहीं लगी है, उसने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए दमकल विभाग को झूठी कॉल की थी.
Bhiwandi News: भिवंडी में नायलॉन मांझे से बाइक सवार युवक का कटा गला, हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस