(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: ठाणे के ओरियन बिजनेस पार्क में लगी भीषण आग, ब्लास्ट हुई कई कारें, देखें वीडियो
Orion Business Park Fire: ठाणे के सिने वंडर मॉल के पास ओरियन बिजनेस पार्क के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग लपटें दूर दूर तक देखी जा सकती थी.
Thane Fire News: ठाणे जिले में सिने वंडर मॉल के पास ओरियन बिजनेस पार्क की इमारत में भीषण आग लग गई है. आग रात करीब 8 बजे लगी. आग लगते ही पड़ोस के सिने वंडर मॉल में भी आग लग गई. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में सफलता मिली है. इस बीच खबर है कि इस आग में बिल्डिंग के अंदर खड़े 10 से 12 वाहन भी जलकर खाक हो गए. इस आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
कोई हताहत नहीं
इस बीच आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. आग पर तुरंत काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए. इमारत के अंदर मौजूद सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. ओरियन बिजनेस पार्क घोड़बंदर रोड, ठाणे में एक पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत है.
Major fire broke behind Wonder Mall on Ghodbunder Road, Thane pic.twitter.com/VlBpQYDidM
— Sanjay Jog (@SanjayJog7) April 18, 2023
आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं
घोड़बंदर रोड को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह जल रही है. हालांकि सभी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. ठाणे नगर निगम के अनुसार, ठाणे पश्चिम में सिने वंडर मॉल के पास ओरियन बिजनेस पार्क, कपूरबावड़ी में रात करीब 8 बजे आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, दमकल के अधिकारी व जवान, दमकल वाहन, बचाव वाहन, पानी के टैंकर, जम्बो पानी टैंकर वाहन मौके पर पहुंच गए.
सिने वंडर मॉल को कराया गया खाली
आग बगल के सिने वंडर मॉल के कुछ हिस्सों में फैल गई है. आग की सूचना मिलते ही सिने वंडर मॉल को खाली करा लिया गया. बताया गया है कि ओरियन बिजनेस पार्क की इमारत में आग लगने से कुछ लोग फंस गए हैं. प्रारंभिक जानकारी यह भी सामने आई है कि इस आग की वजह से पार्किंग जोन में मौजूद कुछ कारों में विस्फोट हुआ है. इससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने का काम कर रहे हैं.