महाराष्ट्र: ठाणे के फुटबॉल ग्राउंड में गिरा लोहे का शेड, मैदान में खेल रहे कई बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर
Thane Football Ground Accident: जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान मैदान में करीब 17 बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. शेड उन्हीं बच्चों पर गिरा, जिससे वे घायल हो गए. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Thane Football Ground Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार 21 जून की रात बड़ा हादसा हुआ. रात करीब 11:42 पर ठाणे के एक फुटबॉल मैदान करीब 17 बच्चे खेल रहे थे, जब उनके ऊपर लोहे की छत गिर गई. इस हादसे में 6 बच्चे मैदान में घायल हो गए हैं. ये आंकड़ा बीती रात से अभी तक में बढ़ भी सकता है.
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घायल बच्चों को इलाज के लिए बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल (आरडीएमसी) ने दी है.
#WATCH | Maharashtra: On June 21 at around 11:42 pm six children out of 17 children, who were playing in a football ground in Thane, were injured after a shed fell in the ground. The injured children have been admitted to Bethany Hospital, Thane for treatment: Regional Disaster… pic.twitter.com/SxdkkEanA9
— ANI (@ANI) June 21, 2024
घायल बच्चों से मिलने पहुंचे शिवसेना विधायक
घायल बच्चों का हालचाल जानने के लिए शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्चों की खैरियत पूछने के बाद कहा, "परिसर में फुटबॉल खेलने 17 -18 बच्चे गए थे. हवा की वजह से बच्चों के ऊपर दूसरी सोसाइटी का एक पतरा गिरा. इस दौरान 7 बच्चे घायल हो गए, जिसमें से 4 बच्चे ठीक हैं और 3 संवेदनशील अवस्था में हैं."
#WATCH ठाणे (महाराष्ट्र): फुटबॉल टर्फ क्लब में एक अन्य इमारत की शेड गिरने से कई बच्चे घायल हुए। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2024
उन्होंने कहा, "परिसर में फुटबॉल खेलने 17 -18 बच्चे गए थे। हवा की वजह से बच्चों के ऊपर दूसरी सोसाइटी का एक पतरा बच्चों… https://t.co/OVAVJyrfna pic.twitter.com/pPhzKK7PE8
सीएम शिंदे ने दिया मदद का आश्वासन
विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा, "मुख्यमंत्री से मैंने इस घटना पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. डॉक्टर और प्रशासन से हमने कहा है कि सभी जिम्मेदारी हम लेंगे. उनका इलाज अच्छे से किया जा रहा है."
यह भी पढ़ें: 'बिनाशर्ट' वाले बयान पर राज ठाकरे के बेटे का उद्धव ठाकरे पर निशाना, 'चाचा शायद भूल गए कि...'