Thane Football Ground Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार 21 जून की रात बड़ा हादसा हुआ. रात करीब 11:42 पर ठाणे के एक फुटबॉल मैदान करीब 17 बच्चे खेल रहे थे, जब उनके ऊपर लोहे की छत गिर गई. इस हादसे में 6 बच्चे मैदान में घायल हो गए हैं. ये आंकड़ा बीती रात से अभी तक में बढ़ भी सकता है. 


अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घायल बच्चों को इलाज के लिए बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल (आरडीएमसी) ने दी है. 






घायल बच्चों से मिलने पहुंचे शिवसेना विधायक
घायल बच्चों का हालचाल जानने के लिए शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्चों की खैरियत पूछने के बाद कहा, "परिसर में फुटबॉल खेलने 17 -18 बच्चे गए थे. हवा की वजह से बच्चों के ऊपर दूसरी सोसाइटी का एक पतरा गिरा. इस दौरान 7 बच्चे घायल हो गए, जिसमें से 4 बच्चे ठीक हैं और  3 संवेदनशील अवस्था में हैं."






सीएम शिंदे ने दिया मदद का आश्वासन
विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा, "मुख्यमंत्री से मैंने इस घटना पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. डॉक्टर और प्रशासन से हमने कहा है कि सभी जिम्मेदारी हम लेंगे. उनका इलाज अच्छे से किया जा रहा है."


यह भी पढ़ें: 'बिनाशर्ट' वाले बयान पर राज ठाकरे के बेटे का उद्धव ठाकरे पर निशाना, 'चाचा शायद भूल गए कि...'