Maharashtra: BJP के पूर्व पदाधिकारी पर लगा महिला पुलिसकर्मी को धमकाने और यौन उत्पीड़न का आरोप, दर्ज हुआ केस
Maharashtra Crime News: बीजेपी के पूर्व पदाधिकारी पर आरोप लगा है कि उसने एक महिला पुलिसकर्मी को धमकाया है और उससे यौन संबंध बनाने की मांग की है. इस मामले में अब केस दर्ज कर लिया गया है.
Maharashtra Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली से बीजेपी के एक पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी को कथित रूप से धमकाने और उससे यौन संबंध बनाने की मांग करने के आरोप में बुधवार को मामला दर्ज किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी के पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ 2018 से 2023 के बीच पीड़िता को बार-बार धमकी देने का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मानपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता अपने पति के साथ उसी इमारत में रहती हैं, जहां आरोपी रहता है. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद था और आरोपी चाहता था कि दंपती परिसर खाली कर दें.’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें वहां से भगा देना चाहता था और वह उनसे यौन संबंध बनाना चाहता था.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 354ए (किसी महिला की गरिमा का उल्लंघन करने वाले इशारे करने से संबंधित अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, ठाणे जिले के कल्याण में बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि महिला पुलिसकर्मी के आरोप झूठे हैं और इसका मकसद पार्टी को बदनाम करना है.
पुलिस का रिजॉर्ट में छापा
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के उमरेड में पुलिस ने बुधवार सुबह एक रिजॉर्ट में छापा मारा और अवैध तरीके से शराब पीने तथा अश्लील ढंग से नाचने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने यह अभियान चलाया, जिसमें 12 पुरुष आरोपियों के अलावा छह महिलाओं को भी पकड़ा गया है जो वहां नृत्य कर रही थीं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: क्या एकजुट हो पाएगा विपक्ष? पटना में सीएम नितीश कुमार की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे