Fake Currency Seized In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane) के कल्याण में पुलिस ने एक लॉज से दो लाख रुपये मूल्य के नकली नोट (Fake Currency) जब्त किए हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने रविवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर लॉज में छापेमारी कर 200 रुपये के नकली नोट जब्त किये, जिनकी कीमत लगभग 2,01,200 रुपये है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद आरिफ बशीर अहमद, सूरज कृष्ण पुजारी और करण राजू रजाक के रूप में हुई है. उन्होंने बताया, एमएफसी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-489 (असली या जाली नोट या बैंक नोट रखने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


आरबीआई की रिपोर्ट में किया गया था ये दावा


बता दें कि नकली नोटों की संख्या लगातार देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है. आरबीआई (RBI) ने इस मामले पर कुछ माह पूर्व एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें वित्त वर्ष 2021-2022 (FY 2021-2022) ने नकली नोटों पर एक रिपोर्ट के जरिए इसे लोगों के सामने लाने की कोशिश की गई थी. इस रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2021-2022 में नकली नोटों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, इस दौरान नकली नोटों की संख्या में 101.9  प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसमें 2000 रुपये के नोटों में करीब 54 प्रतिशत और 500 रुपये के नोटों में दोगुने की बढ़ोतरी हुई है.


Maharashtra News: शिवसेना की युवा शाखा के कई कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे गुट में शामिल, आदित्य ठाकरे पर लगाए कई आरोप


मार्केट में नोटों की ये है हिस्सेदारी


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 500 रुपये और 2000 रुपये की मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. इसमें कुल चल रहे नोटों में इन दो नोटों की 87.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं पिछले साल तक 500 और 2000 रुपये नोटों की हिस्सेदारी मार्केट में 85.7 प्रतिशत की है. मार्च 2022 में 500 रुपये की कुल हिस्सेदारी 34.9 प्रतिशत था. वहीं 10 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी करीब 21.3 प्रतिशत है.


Maharashtra Politics: सरकार गिरने के बाद पहले इंटरव्यू में छलका उद्धव ठाकरे का दर्द, कहा- बस इस बात का है अफसोस