Thane News: ठाणे में 2017 के रोड एक्सीडेंट में MACT का निर्देश, मृतक के परिजनों को मिले 17.85 लाख रुपये का मुआवजा
Mumbai News: ठाणे जिले में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (MACT) ने 2017 में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिवार को 17.85 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया.
![Thane News: ठाणे में 2017 के रोड एक्सीडेंट में MACT का निर्देश, मृतक के परिजनों को मिले 17.85 लाख रुपये का मुआवजा Thane MACT orders insurance company to pay compensation of 17.85 lakh in accident Thane News: ठाणे में 2017 के रोड एक्सीडेंट में MACT का निर्देश, मृतक के परिजनों को मिले 17.85 लाख रुपये का मुआवजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/ec0997bf9711456c95045f5e9fcea305_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (MACT) ने 2017 में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में जान गंवाने वाले 36 साल के एक व्यक्ति के परिवार को 17.85 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. एमएसीटी के सदस्य शौकत एस गोरवडे ने दुर्घटना में शामिल वाहन के मालिक और 'न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड' को निर्देश दिया. निर्देश में कहा गया कि आवेदन दाखिल करने की तारीख से छह प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज के साथ मुआवजे का भुगतान करें. यह आदेश चार अगस्त को पारित किया गया था और इसकी प्रति मंगलवार को उपलब्ध करवाई गई थी.
परिवार ने 31.07 लाख रुपये की मांग की थी
आवेदकों की ओर से पेश अधिवक्ता सचिन माने ने एमएसीटी को सूचित किया कि पीड़ित आलम अली सिद्दीकी अली खलीफा एक बुटीक में दर्जी था. वह हर महीने 15 हजार रुपये कमाता था. एमएसीटी को सूचित किया गया कि आठ दिसंबर 2017 को खलीफा एक दोस्त की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर जा रहा था. तभी दूसरी दिशा से आ रहे एक दोपहिया वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. वकील ने बताया कि पीड़ित मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई.पीड़ित व्यक्ति के परिवार ने हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन के मालिक हरदीप सिंह बोले और बीमा कंपनी से 31.07 लाख रुपये की मांग की थी.
Maharashtra: ठाणे में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस कमिश्नर के जाली साइन पर बना डाला परमिट
बीमा कंपनी ने परिवार के दावे का विरोध किया
हालांकि, दोपहिया वाहन का मालिक सुनवाई के लिए पेश नहीं हुआ और उसके खिलाफ मामले का एकतरफा फैसला किया गया. जबकि बीमा कंपनी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता डी. एस. द्विवेदी ने इस दावे का विरोध किया. दावेदार परिवार के सदस्यों में मृतक की पत्नी, उसकी मां और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं. एमएसीटी के आदेश के अनुसार, मुआवजे की राशि में स्थापित आय के लिए 10.80 लाख रुपये भविष्य की संभावनाओं के लिए 5.40 लाख रुपये समेत अन्य खर्च शामिल है. एमएसीटी ने निर्देश दिया है कि मृतक के बच्चों के वयस्क होने तक तीन लाख रुपये सावधि जमा (फिक्स डिपोजिट) में रखे जाएं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: गणेश उत्सव से पहले कोंकण क्षेत्र की सभी सड़कों की होगी मरम्मत, मंत्री ने दिए निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)