Thane News: ठाणे जिले में व्यापार के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार
Maharashtra News: ठाणे जिले में एक व्यापारी के साथ साझेदारी में चलाई गई साड़ी की दुकान से लाखों रुपये के धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से धोखधड़ी का एक मामला सामने आया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां एक व्यापारी के साथ साझेदारी में चलाई गई साड़ी की दुकान से 77 लाख रुपये का सामान कथित रूप से ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े ने बताया कि यह घटना 18 सितंबर की रात को भिवंडी शहर स्थित दुकान में हुई.
उन्होंने कहा कि व्यापारी की शिकायत के आधार पर, दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं सहित विभिन्न सुरागों पर काम किया और दोनों आरोपियों को 10 नवंबर को महाराष्ट्र के परभणी जिले से गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के पास से साड़ियां, एक कम्प्यूटर, प्रिंटर और 73.80 लाख रुपये मूल्य का कुछ अन्य सामान बरामद किया है और मामले की जांच जारी है.
ठाणे में बीते दिनों भी लाखों की धोखाधड़ी
वहीं बीते गुरुवार को महाराष्ट्र के ठाणे से ही लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. यहां एक व्यापारी का मोबाइल कथित रूप से हैक कर उसके बैंक खातों से 99.50 लाख रुपये निकाल लिए गए थे. वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह कथित घटना 6-7 नवंबर के बीच हुई. नेट बैकिंग के मार्फत उसके बैंक खातों से रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर ली गई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें :