Maharashtra: खून के लिए जरूरतमंद मरीजों के परिजनों से धोखाधड़ी, ठाणे में आया ठगी का चौंकाने वाला मामला
Thane News: ठाणे में ब्लड बैंक के प्रतिनिधि के रूप में खुद को बताने वाले कुछ लोगों ने मरीजों को ठगने का काम किया है. इस मामले को लेकर साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
Thane Blood Bank Scam: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में चल रही एक ब्लड बैंक सेवा ऑनलाइन धोखेबाजों का शिकार हो गई. दरअसल इसमें धोखेबाज खुद को इस ब्लड बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए ऑनलाइन ग्राहकों से जुड़े और आपात स्थिति में ब्लड बैग बुक करने के लिए अग्रिम भुगतान की मांग की. एक पुलिस ने कहा कि जालसाजों ने एक ऑनलाइन सर्च इंजन पर ब्लड बैंक की फर्जी पहचान बनाई थी और अपने निजी नंबरों का इस्तेमाल किया था. एक अधिकारी ने कहा कि जब किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तो उन्होंने अग्रिम भुगतान और रक्त की बुकिंग पर जोर दिया और भुगतान के लिए भोले-भाले ग्राहकों को एक वेब लिंक भेजा.
ऐसे हुआ ठगी का खुलासा
शिकायत में कहा गया है कि जब लोगों ने लिंक पर क्लिक किया, तो उनसे उनके यूपीआई खातों का पासवर्ड मांगा गया, जिसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी हो गई. एक साइबर विशेषज्ञ ने कहा कि ज्यादातर ब्लड बैंक न तो कोई अग्रिम भुगतान स्वीकार करते हैं और न ही ऑनलाइन लेनदेन करते हैं. ठगी का मामला हाल ही में तब सामने आया जब एक मरीज के रिश्तेदार ने खून के लिए भुगतान किया और बाद में ठाणे शहर में स्थित वास्तविक ब्लड बैंक से पूछताछ की. बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया, ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने पता लगाया कि ऑनलाइन पोस्ट किए गए नंबर उनकी टीम के किसी कर्मचारी के नहीं थे. उन्होंने खुद भी ब्लड बुक करने की कोशिश की और घोटाले के बारे में जाना.
Maharashtra: मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, कोई हताहत नहीं
अज्ञात धोखेबाजों पर केस दर्ज
ब्लड बैंक के अधिकारियों ने तब पुलिस को सतर्क किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और ग्राहक ठगा न जाए. नौपाड़ा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय धूमल ने कहा कि उन्होंने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घोटाले की जांच शुरू कर दी है. वही साइबर एक्सपर्ट्स ने बताया कि ऐसे घोटालेबाजों से लोग सावधान रहें.
Maharashtra Rain: जयकवाड़ी बांध का जलस्तर 90 फीसदी के पार, प्रशासन ने खोले 18 फ्लडगेट