Son Killed Mother: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे जिले में एक शख्स को उसकी मां ने स्वादिष्ट खाना नहीं खिलाया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. ये बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां की दरांती से हत्या कर दी. ठाणे पुलिस के मुताबिक ये घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. जब जिले की मुरबद तालुका के वेलू गांव में आरोपी ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा दिया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटा और उसकी मां में अक्सर घरेलू मसलों को लेकर झगड़ा होता रहता था. रविवार को भी उन दोनों के बीच ऐसा ही झगड़ा हुआ. पुलिस ने FIR के हवाले से बताया कि इसी झगड़े के दौरान बेटे ने मां पर स्वादिष्ट खाना ने खिलाने का आरोप लगाया. FIR में आगे बताया गया है कि इसी दौरान गुस्से में बेटे ने दरांती से अपनी मां की गर्दन पर हमला बोल दिया और वो वहीं गिर गई. इस हमले में महिला की मौत हो गई.
मां को मारने के बाद ले लिया नींद की गोलियों का ओवरडोज
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस घटना की जानकारी जैसे ही पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. आनन-फानन में महिल को तुरंत गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम भी हुआ. इस घटना के बाद आरोपी ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया और उसे भी उसके रिश्तेदारों ने होस्पिटल में भर्ती करा दिया. ऐसे में अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि सोमवार को आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply