Mumbai: ठाणे में मेट्रो पिलर के नीचे से गुजर रही कार में मिसाइल की तरह घुसा लोहे का सरिया, बाल-बाल बचे चार लोग
Thane Metro: सोमवार करीब सवा 12 बजे के आस पास ये घटना हुई. मेट्रो पिलर के नीचे से गुजर रही कार पर मजदूरों के साथ से लोहे का सरिया फिसलकर कार की छत पर गिर गया. गाड़ी में चार लोग सवार थे.
Mumbai News: मुंबई के ठाणे में मेट्रो के एक खंभे के नीचे से गुजर रही कार पर एक लंबी और मोटी लोहे की छड़ (सरिया) गिर जाने से ड्राइवर समेत मुंबई के चार यात्री बाल-बाल बच गए. अधिकारियों ने यहां सोमवार को ये जानकारी दी. दोपहर करीब 12.15 बजे जितेंद्र यादव हेवी ट्रैफिक में ठाणे शहर के तीन हाथ नाका इलाके से तीन अन्य यात्रियों के साथ कोलशेट जा रहे थे.
मिसाइल की तरह आकर गिरा सरिया
अचानक बीपीसीएल पेट्रोल पंप के पास ऊपर काम कर रहे कुछ मजदूरों के हाथ से लोहे की रॉड फिसलकर यादव की कार की छत पर जा गिरी. मिसाइल की तरह रॉड गिरने का असर इतना शक्तिशाली था कि रॉड कार की छत से जा टकराई और पीड़ित यादव की सीट और दूसरे से बमुश्किल कुछ इंच दूर जा गिरी. भाग्यशाली रहे कि सभी सुरक्षित बच गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इसके चलते कार और दूसरे वाहन सड़क पर रुक गए, जबकि वागले एस्टेट पुलिस अधिकारी और एक आपदा प्रबंधन टीम 'रॉड दुर्घटना' का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंची. रॉड कई फीट लंबी और कुछ इंच मोटी और काफी वजनी थी. एक अधिकारी ने कहा कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाहन को एक तरफ ले जाया गया, जबकि रॉड को छत से बाहर खींचा गया और आगे की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. अगर ये लोहे का रॉड किसी राहगीर के ऊपर गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. जाहिर है कि लोहे का सरिया गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं एक अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि आगे से इस तरह की किसी भी दुर्घटना पर विराम लगाने के लिए एहतियाती तौर पर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.