Thane Municipal Corporation: महाराष्ट्र का ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) अपनी सार्वजनिक परिवहन की बसों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) से बदलने जा रहा है, एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बता दें कि ठाणे नगर निगम शहर में 300 से अधिक सार्वजनिक परिवहन बसों के बेड़े को संचालित करता है. निगम ने अभी तक 11 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च की हैं, जिनमें कुछ वातानुकूलित बसें भी शामिल हैं.


डबल डेकर ई-बसें लाने की भी योजना
ठाणे नगर निगम परिवहन सेवा के अध्यक्ष विलास जोशी ने कहा कि निगम की डीजल और सीएनजी से चलने वाली बसों को धीरे-धीरे पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम की डबल डेकर ई-बसों को भी लाने की योजना है जिन्हें घोड़बंदर रोड पर भी संचालित किया जा सकता है जिसका पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास हुआ है.


'ई-बसों का संचालन डीजल-पेट्रोल बसों की तुलना में सस्ता'
वहीं ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों को कम रखरखाव की आवश्यकता होती है और ऐसे वाहनों को चलाना जीवाश्म ईंधन पर चलने वाले वाहनों की तुलना में सस्ता होता है. उन्होंने कहा कि यदि ठीक से प्रबंधन किया जाए तो परिवहन सेवाएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं और निगम के लिए राजस्व भी उत्पन्न कर सकती हैं. निगम आयुक्त ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि निगम की बसों से प्रति किलोमीटर होने वाली कमाई में सुधार हो सके.


नागपुर परिवहन के बेड़े में जोड़ी जाएंगी 250 ई-बसें- फडणवीस
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और अभिभावक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि नागपुर सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में 250 और ई-बसे जोड़ी जाएंगी, जिससे शहर में ई-बसों की कुल संख्या 480 हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सिटी बसों का संचालन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर करने और इलेक्ट्रिक ऐसी और नॉन-एसी बसों के टिकट का मूल्य डीजल से चलने वाली बसों के मूल्य के बराबर लाने के लिए फंड स्वीकृत किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में मंगलवार की बारिश रही खास, तोड़ा पिछले 17 सालों का ये रिकॉर्ड