Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक होटल में 6 वर्षीय एक बच्ची मृत मिली है, जबकि उसकी मां बेहोश मिली है. पुलिस को संदेह है कि महिला और उसके पति ने आत्महत्या करने के लिए ही होटल में चेक इन किया था. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला का पति सोमवार को हुई इस घटना के बाद से लापता है. मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि दंपति कर्ज में डूबा हुआ था और उन्होंने पालघर जिले के वसई क्षेत्र में स्थित अपना फ्लैट बेच दिया था.
मां ने पहले बेटी को दिया जहर
पुलिस ने कहा कि दंपति रेयान और उसकी 30 वर्षीय पत्नी पूनम ब्राको ने अपनी 6 वर्षीय बेटी अनाक्य के साथ शुक्रवार को ठाणे के मीरा रोड इलाके के एक होटल में चेक इन किया था. दंपति ने रविवार को कथित तौर पर अपनी बेटी को खाने में जहर दे दिया और बाद में महिला ने भी कथित तौर पर इसी खाने को खा लिया. महिला ने अपने पति को भी इस खाने को दिया था.
होटल के कमरे से मिली जहर की बोतल
सोमवार को जब महिला ने देखा कि उसकी बेटी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही तो उसने होटल के स्टाफ से संपर्क किया. होटल स्टाफ ने तुंरत डॉक्टर को बुलाया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. अधिकारी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस को होटल के कमरे से जहर की एक बोतल भी मिली है.
घटना के बाद से पति लापता
पुलिस ने बताया कि महिला का पति सोमवार दोपहर को ही होटल से चला गया था और वह तभी से लापता है. पुलिस को संदेह है कि दंपति ने 'आत्महत्या को लेकर एक समझौता' किया था. पुलिस के अनुसार, जब व्यक्ति को पता चला कि उसकी पत्नी पर जहर का असर नहीं हो रहा है, तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. अधिकारी ने बताया कि महिला पिछले साल तक स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करती थी. उन्होंने कहा कि महिला के पति की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: