Thane News: ठाणे में शराब खरीदने के लिए पैसे देने से किया मना तो शख्स को उतारा मौत के घाट, गिरफ्त में आरोपी
बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![Thane News: ठाणे में शराब खरीदने के लिए पैसे देने से किया मना तो शख्स को उतारा मौत के घाट, गिरफ्त में आरोपी Thane News man was killed after giving money to buy liquor, the court sent him to police custody Thane News: ठाणे में शराब खरीदने के लिए पैसे देने से किया मना तो शख्स को उतारा मौत के घाट, गिरफ्त में आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/3fc4942239d005cd0ca0dc33999d6cc41697883293689290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक व्यक्ति ने 29 वर्षीय वेल्डर की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसे शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक किरन कुमार कबाड़ी ने बताया कि यह घटना रविवार को तड़के लगभग एक बजे हुई जब पीड़ित शौच के लिये वागले एस्टेट के राम नगर इलाके में स्थित अपने घर से बाहर निकला और 32 वर्षीय आरोपी से मिला था . ड्राइवर के तौर पर काम करने वाला आरोपी चालक उसी इलाके में रहता था.
OPS In Maharashtra: महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग, निकाल जाएगा 'पारिवारिक मार्च'
खून से सना चाकू बरामद
अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत आरोपी ने पीड़ित से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे और जब उसने देने से इनकार किया तो आरोपी ने चाकू से वार कर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी . पुलिस निरीक्षक कबाड़ी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा और खून से सना चाकू बरामद कर लिया. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
इससे पहले यूपी के अंबेडकरनगर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां एक बेटे ने अपनी मां को पैसे के लिए मौते के घाट उतार दिया था. चंद पैसों की डिमांड न पूरी होने पर बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी. घटना अहिरौली थानाक्षेत्र के आमापुर गांव की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)