Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और अपना कॉमन जन्मदिन मनाने के लिए घर से गहने चुराकर अपने एक 18 वर्षीय दोस्त को दे दिए. उन गहनों को 53 हजार रुपए में बेचकर दोनों ने पार्टी की. इसके बाद युवती कपूरबावड़ी थाने पहुंची और मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को बताया कि उसके एक नाबालिग दोस्त ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. इसके बाद लड़का उससे पैसों की मांग करने लगा, जिसके लिए उसने अपने घर से गहने चुराकर उसे दिए हैं.  


पुलिस की जांच में खुल गई पोल
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो लड़के ने भी गहने लेने और उसे बेचने की बात कही. लेकिन, जब पुलिस ने मामले में छानबीन की तो पता चला कि आरोपी लड़के ने कहीं भी कोई ज्वेलरी नहीं बेची है. जब पुलिस ने मामले में आगे जांच की तो पता चला कि 18 वर्षीय दूसरे दोस्त को लड़की ने गहने दिए थे. और उसे बचाने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी. यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनवणे ने बुधवार को दी.


Maharashtra: ईडी ने NCP विधायक हसन मुश्रीफ से जुड़े कई ठिकानों पर की छापेमारी, संजय राउत बोले- 'यह कार्रवाई दबाव की राजनीति'


पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड और ज्वैलर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में आगे जांच की तो पता चला कि लड़की ने अपने दूसरे 18 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड को घर से चुराए गए गहने दिए थे, जिसे उसने मानपाड़ा क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में 53 हजार में बेच दिया था. इसके बाद दोनों ने जमकर जन्मदिन की पार्टी की. मामला खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड और गहने खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने ज्वैलर को इसलिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसने ये जानते हुए गहने खरीदे कि ये चोरी के गहने हैं. कपूरबावड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक उत्तम सोनवणे ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (आवास गृह में चोरी) और 411 (चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.