Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. ठाणे (Thane) के शाहपुर के भस्ता नदी (Bhasta River) के किनारे में 150 पर्यटक फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. उन्हें निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. एनडीआरएफ (NDRF) के जवान ट्यूब बोट के जरिए उन्हें निकाल रहे हैं. बाढ़ और बारिश से यह संकट पैदा हुआ है. ये लोग ठाणे के फार्म हाउस में फंस गए हैं. 


लोग वीकेंड पर छुट्टी मनाने के लिए भस्ता डैम आए हुए थे. यहां कई फार्म हाउस हैं. लोग छुट्टियां मनाने और बारिश का आनंद लेने पहुंचे थे लेकिन यह उनके लिए आफत बन गई. मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया था और उसकी अनदेखी करके लोग यहां पहुंच गए. बीती रात से ही यहां बारिश जारी है. इस वजह से लोग फार्म हाउस से निकलकर नजदीकी रेलवे स्टेशन तक भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में एनडीआरएफ की दो टीमें आ गई हैं. 


IMD के अलर्ट की अनदेखी से मुसीबत में फंसे
बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. लगातार बारिश जारी है और खतरा बढ़ सकता है. एनडीआरएफ ने एक टीम भस्ता नदी के किनारे तैनात कर दिया है.  यहां कई फार्म हैं जिसमें लोग मौजूद हैं. लोग छुट्टियां मनाने आए थे. मौसम विभाग के अलर्ट की उनलोगों ने अनदेखी कर दी. और डैम के किनारे पहुंच गए. वे मुश्किल में फंस गए जिसके बाद एनडीआरएफ का ऑपरेशन जारी है. उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है. 


मध्य रेलवे की ट्रेनें चल रहीं लेट
पहाड़ का हिस्सा टूटकर ट्रैक पर आ गया है जिससे रेलगाड़ियां लेट से चल रही हैं. वहीं, ना सिर्फ शाहपुर बल्कि बदलापुर में  भी बारिश हो रही है. वहीं, मध्य रेलवे की ट्रेने देरी से चल रही हैं.  उधर, नवी मुंबई में बाढ़ की स्थिति है और घरों में पानी घुस गया है. मुंबई में हल्की बारिश हो रही है लेकिन वहां स्थिति ठीक है.


य़े भी पढे़ं - Worli Hit and Run Case: आरोपी के पिता राजेश शाह को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम शिंदे की पार्टी से है नाता