Viral Video: बेजुबान के साथ हैवानियत, कुत्ते की बेरहमी से पिटाई, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
Thane Pet Clinic: महाराष्ट्र में जानवरों के एक क्लिनिक में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के ठाणे में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. बेजुबान की बेरहमी से पिटाई किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शहर के जीबी रोड पर एक पालतू जानवरों की दुकान पर यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन से जुड़े निलेश भांगे ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दी.
कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के ठाणे में 'पेट क्लिनिक' में एक कुत्ते को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. ये मामला ठाणे में आर मॉल के भीतर स्थित वेटिक पेट क्लिनिक में सामने आया है, जो पालतू जानवरों की देखभाल में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है.
An animal abuse incident ⚠️
— Subodh Srivastava (@SuboSrivastava) February 14, 2024
A video went viral of groomers beating up a pet dog at Vetic Pet clinic in Thane.
Groomers have been arrested.
Never leave your pet Alone 🙏 pic.twitter.com/nEt8uKAU8b
वीडियो में दिखी हैवानियत
परेशान करने वाली फुटेज में क्लिनिक के एक कर्मचारी को 'चाउ चाउ' नस्ल (Chow Chow Breed) के कुत्ते को उसके चेहरे और पीठ पर लगातार मारते हुए दिखाया गया है. इसका वीडियो वहां के ही एक कर्मचारी ने बनाया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसने भी बेजुबान की बेरहमी से पिटाई की है. पिटाई के बाद शख्स ने कुत्ते को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद जाते-जाते भी शख्स ने उसे लात से मारा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद पशु अधिकार संगठन पीएडब्ल्यूएस के प्रतिनिधि नीलेश भांगे समेत अन्य लोगों ने त्वरित कार्रवाई की और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बॉम्बे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि कुत्ते की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: Ashok Chavan: बीजेपी में शामिल होते वक्त अशोक चव्हाण ने बावनकुले को क्यों दिए पैसे? आप भी जानिए