Mumbai Crime News: ठाणे के शील-दाईघर इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक 25 वर्षीय शख्स की उसके तीन रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या करवा दी. वारदात के बाद उसके शव को कहीं दूर ले जाकर फेंकवा दिया. मृतक की पहचान ठाणे के वाकन गांव निवासी मंगेश पाटिल के रूप में हुई है. मंगेश पाटिल 12 अप्रैल से लापता था. उसके परिवारजनों ने इसके बाद उसकी कई स्थानों पर तालाशी की. जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.


पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय प्रवीण जगताप और 25 वर्षीय राहुल सूर्यवंशी के रूप में हुई है. शील-दईघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ने मृतक को संपत्ति के एक मामले पर चर्चा के लिए बुलाया था, उसके बाद उसे मुरबाड के जंगल के सुदूर इलाके में ले गए.


हत्या के लिए बुलाए सुपारी किलर
जंगल की ओर जाते वक्त उन्होंने कार में ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी  और बाद में उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें दोनों को उसे मारने के लिए उसके रिश्तेदारों से 50000 रुपए का ठेका मिला था. पुलिस ने बताया कि मृतक पैतृक संपत्ति के बंटवारे में अपने रिश्तेदारों के लिए बाधा बन गया था और इस बाधा को दूर करने के लिए उसके रिश्तेदारों ने इन दो लोगों को उसे मारने की सुपारी दी.


अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी- पुलिस


पुलिस ने कहा कि अभी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है. दोनों सुपरी किलर पर आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मृतक की लाश को बरामद करने का प्रयास जारी है.


यह भी पढ़ें:


सभा में तलवार लहराना MNS प्रमुख राज ठाकरे को पड़ा भारी, ठाणे में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज


Maharashtra Crime News: ठाणे में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले