Maharashtra Crime: नकली बंदूक के बल पर 13 साल की बच्ची से दो युवक डराकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने वालों को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लड़की ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दे दी. लड़की किसी तरह वहां से भागी और अपने घरवालों को यह बात बताई. इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बच्ची की तहरीर पर जांच शुरू हुई  और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बता दें, यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है. पुलिस ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा का हनन करने के लिए हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल) और अन्य प्रासंगिक धाराओं समेत यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ भायंदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.


पीड़ित बच्ची की मां ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित लड़की की मां की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि आरोपी ने लड़की को 12 जून को कुछ कपड़े, आभूषण और एक बुरका दिया था. इसके बाद उसपर साथ भागने का दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं, आरोपी उसे लगातार कहता था कि भाग कर धर्म परिवर्तन करवा लो. जब बच्ची इस बात के लिए राजी नहीं हुई तो आऱोपी नकली रिवॉल्वर के दम पर उसे डराने-धमकाने लगा. आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगा.


पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी
इतना ही नहीं, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ भी की है. पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबाले ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है. आरोप सही पाए जाने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे के लिए BJP के सभी दरवाजे बंद...' बावनकुले की दो टूक, सुलह की कोई संभावना नहीं