Thane Crime News: ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) शहर में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने तीन महिलाओं को भी छुड़ाया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल ने कहा कि बचाई गई महिलाओं में से एक, पश्चिम बंगाल की 22 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि तपेदिक से पीड़ित अपने पिता के इलाज का खर्च उठाने के लिए उसे वेश्यावृत्ति अपनाने के लिए मजबूर किया गया था.


पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर किया भंडाफोड़


पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम वागले एस्टेट क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट के पास एक ग्राहक के रूप में किसी को भेजकर जाल बिछाया. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक महिला को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर देह व्यापार का रैकेट चला रही थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीन महिलाओं को भी छुड़ाया है जिनमें पश्चिम बंगाल की 20 और 22 साल की दो और बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली 18 साल की एक महिला शामिल हैं.


Mumbai News: कोर्ट में पेशी के लिए आए आरोपी ने चुराया वकील का मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया ट्रेस


आरोपी महिला इस काम के लिए लेती थी इतने पैसे


उन्होंने कहा कि आरोपी महिला प्रति ग्राहक 20,000 रुपये लेती थी और इसमें से 3,000 रुपये पीड़ितों को देती थी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी और पीड़ित डोंबिवली बस्ती में बार डांसर के रूप में काम करते थे, लेकिन चूंकि इससे कमाए गए पैसे अपर्याप्त थे, इसलिए उन्होंने देह व्यापार शुरू कर दिया था. बचाई गई महिलाओं को शेल्टर होम भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने यहां आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.


Maharashtra: तीन साल के बाद 2022 के अंत तक पटरी पर आ सकती है माथेरान की मशहूर मिनी ट्रेन, अधिकारियों ने बताई ये बात