Thane News: ठाणे में बिना मास्क दिखे तो जेब हो जाएगी ढीली, जानें पुलिस का नया फरमान
ठाणे पुलिस ने सभी दुकानदारों, विक्रेताओं और ग्राहकों को आगाह किया है कि अगर कोई बिना मास्क लगाए मिलता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
Thane Police On Without Mask: ठाणे में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पुलिस ने आज सभी दुकानदारों, विक्रेताओं और ग्राहकों से कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए या तो मास्क पहनें या 500 रुपये का जुर्माना देने के लिए तैयार रहें. यह सूचना ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई, जोकि बाजार और स्टेशन एरिया के पास स्थित है. पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों से यह भी आग्रह किया कि वे ऐसे ग्राहकों को अंदर न आने दें जिन्होंने मास्क नहीं पहना हो.
ठाणे में तेजी से बढ़ रहे हैं केस
पुलिसकर्मियों ने माइक लेकर इस बात की सूचना दी. पुलिस ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्टेशन आने वाले दुकानदारों और ग्राहकों कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा. इस बीच बता दें कि ठाणे में गुरुवार को 2180 नए कोरोना केस मिले. बता दें कि वर्तमान में ठाणे में 7718 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार काफी तेज हो गई हैं. वहीं इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां हर दिन केस में दोगुनी तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये आंकडे काफी डराने वाले हैं. वहीं महाराष्ट्र का मुंबई शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अकेले मुबंई में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,181 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 79 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों में विभिन्न अस्पतालों के 338 रेजिडेंट डॉक्टरों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-