Thane Rain News: मुंबई से सटे ठाणे में लगातार हो रही बरसात के चलते कई घटनाएं घटी. ठाणे फायर ब्रिगेड कंट्रोल को पिछले 24 घंटों में 70 कॉल्स आये हैं. जिसमें से दो आग लगने की कॉल थी, 42 पेड़ गिरने के, 8 पेड़ की डाल गिरने की, 3 पेड़ गिर सकते हैं, 3 मेटल शीट गिरने के कॉल, 2 दीवार गिरने का कॉल, एक होर्डिंग के खतरनाक स्थिति में होने का कॉल और एक जगह जल जमाव होने का कॉल आया.


ठाणे में बीते दिनों कितनी हुई बारिश?
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे शहर और जिले में भी रातभर भारी बारिश हुई.  ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि शहर में गुरूवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में 35.51 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों के अनुसार गुरूवार सुबह साढे आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच शहर में 26.42 मिमी बारिश हुई.


लोगों को जल्द गड्ढों से मिलेगी निजात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई की सड़कें अगले दो साल में गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी क्योंकि मौजूदा समय में सड़कों को क्रंक्रीट से तैयार करने का काम चल रहा है. शिंदे ने मुंबईवासियों से महानगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्रशासन के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया.


मुख्यमंत्री ने मुंबई के पूर्व शेरिफ और प्रख्यात न्यायविद स्वर्गीय नाना चूडास्मा की स्मृति में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ समय पहले गहन स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया था और इससे प्रदूषण में कमी आई है. उन्होंने कहा, ‘‘पूरे शहर में सड़कों को पक्का करने का काम किया जा रहा है. अगले दो वर्षों में मुंबई की सड़कें गड्ढों से मुक्त हो जाएगी.


बृहन्मुंबई महानगर पालिका प्रशासन (BMC) यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए सरकार और पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. ’’ उन्होंने कहा कि शहर के सभी समुद्र तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री जी देश आपकी...', CSIR-UGC NET एग्जाम स्थगित होने पर प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा हमला