Thane Road Rage Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में रोड रेज का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कल्याण बदलापुर स्टेट हाइवे के चिखलोली इलाके में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के सदस्यों को कार से कुचलने की कोशिश की. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी एसयूवी चालक शख्स को टक्कर मारकर दूर तक घसीटता है. पहले आरोपी एक सफेद कार को टक्कर मारता है और एक शख्स को घसीटता हुआ ले जाता है. इसके बाद तेजी से कार को मोड़कर फिर से वापस लाता है और फिर से सफेद कार को तेज टक्कर मारता है और दूर तक धकेलते हुआ ले जाता है. इस दौरान एक पीड़ित सड़क पर कार के पीछे भागता हुआ नजर आया.





क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि पूरा मामला ठाणे के अंबरनाथ जांभूल फाटा का है. बदलापुर निवासी सतीश शर्मा के पिता बिंदेश्वर शर्मा अपनी कार से बहू, पोते और परिवार के अन्य सदस्यों को मुंबई के कोलाबा स्थित अपने घर ले जा रहे थे, लेकिन सतीश शर्मा को यह पसंद नहीं आया. इसलिए गुस्से में उसने अपने परिवार की कार का पीछा किया. स्टेट हाइवे पर उसने अपने पिता की कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान दो पैदल यात्री भी इसकी चपेट में आ गए. सतीश यहीं नहीं रुका उसने यू-टर्न लेकर लौटते हुए दोबारा अपने पिता की व्हाइट कार को टक्कर मारी. 


इस घटना में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ठाणे जिला पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरब कर दी है. बता दें जिस सफेद रंग की कार को ब्लैक SUV ड्राइवर ने निशाना बनाया है, वो आगे से पूरी तरह डैमेज हो गई है. वहीं सामने आए वीडियो में सफेद रंग की कार के अंदर महिलाएं भी बैठी हुई नजर आ रही हैं. 



ये भी पढ़ें: BJP ने महाराष्ट्र की एक राज्यसभा सीट पर दिया उम्मीदवार, दूसरी सीट अजित पवार के लिए छोड़ी