Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक लोकल ट्रेन पर पथराव किया, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए. रेलवे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है. रेलवे पुलिस ने बताया कि यह घटना कलवा के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई. घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात दोषियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.


रेलवे परामर्श समिति के सदस्य ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग


रेलवे परामर्श समिति के एक सदस्य ने यहां रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही निगरानी बढ़ाने की मांग की है. इसके अलावा शनिवार शाम को इंदौर से जोधपुर जा रही इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पत्थरबाजी कर दी थी. यह पत्थरबाजी अचानक हुई. जिसके कारण यात्री डर गए. ट्रेन में यात्रा कर रही बच्ची और उसके पिता को चोट आई थी. इस घटना में चोटिल हुए दोनों पिता-पुत्री को जोधपुर पहुंचने पर प्राथमिक उपचार किया गया. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक यात्री ने बताया कि वह खिड़की के तरफ सीट पर बैठे थे तभी शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस पथराव मे ट्रेन का खिड़की पर लगी कांच टूट गई जिससे एक यात्री के आंख पर चोट लग गई और उनकी बेटी को चोट लग गई. 


Har Har Mahadev: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड को ठाणे पुलिस ने भेजी नोटिस, हर हर महादेव फ़िल्म रुकवाने का आरोप


इस घटना की शिकायत लोगों ने आरपीएफ से की थी. आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में चोटिल हुए पिता-पुत्री को जोधपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया है. इस मामले पर आरपीएफ ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.