Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 20 वर्षीय एक विवाहिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को दोपहर में भिवंडी इलाके के मनकोली नाका स्थित अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि महिला के ऐसा कदम उठाने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है.


ठाणे में लूट का मामला
महाराष्ट्र के ठाणे शहर की एक विशेष अदालत ने साल 2012 के एक लूट के मामले में फैसला सुनाते हुए दोषियों को जेल की सजा देने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है. लूट के एक मामले में दो लोगों को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश अमित एम शेते की अदालत ने दोनों आरोपियों को 27 दिसंबर को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दोषी करार दिया. यह मामला 20 जुलाई 2012 है. जब पीड़ित ऐरोली रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था, तभी आरोपियों ने हथियार की नोंक पर उसका सामान लूट लिया था.


विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है. कोर्ट ने दोनों ही दोषियों को 10-10 साल के कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही प्रत्येक पर 10.15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. चालक और परिचालक के रूप में काम करने वाले दोनों दोषी नवी मुंबई के ऐरोली के रहने वाले हैं, जबकि मामले का तीसरा आरोपी अभी फरार है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Court: पालघर और ठाणे कोर्ट में चार लाख से ज्यादा मामले लंबित, जानें पूरे महाराष्ट्र का आंकड़ा