Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक 32 साल की महिला ने अपने घर में पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिवा इलाके के बेतावड़े गांव में मंगलवार को हुई. उन्होंने कहा कि महिला के भाई की शिकायत के आधार पर मुंब्रा पुलिस ने उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.


पति करता था मारपीट


पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शिकायत के हवाले से यह भी कहा कि महिला का पति उसके चरित्र पर शक करता था. वह छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ता था और उसके साथ मारपीट करता था और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.


पुणे में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या


इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे के भोसासी में 29 दिसंबर को एक 10वीं कक्षा की छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इसको लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. छात्र का नाम आयुष दुर्योधन गरले था और वह भोसरी की गावणे वस्ती का निवासी था. वहीं प्रधानाध्यापक का नाम हितेश शर्मा है जो  भोसरी के दिघी रोड के रहने वाले हैं. आयुष की मां ने हेडमास्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आयुष भोसरी के दिघी रोड स्थित प्रियदर्शनी इंग्लिश स्कूल में पढ़ता था. आयुष पढ़ाई नहीं करता था इसलिए हितेश ने आयुष से कहा था कि उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. शिकायत में यह भी कहा गया कि हितेश शर्मा आयुष को धमका रहे थे कि वे उसे स्कूल से निकाल देंगे. आयुष की मां ने कहा कि स्कूल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के बाद आयुष ने आत्महत्या कर ली.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Strike: महाराष्ट्र में 72 घंटे की हड़ताल पर गए हजारों बिजली कर्मचारी, सरकार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश