Thane:  ठाणे में घोडबंदर रोड पर  हुए एक दर्दनाक हादसे में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस न मामले की जाकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद से वाहन चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. मृतक की पहचान कमलेश प्रेमनाथ विश्वकर्मा के रूप में हुई है जो मुंबई के फोर्ट में भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में काम करते थे और अपने परिवार के साथ ठाणे के मनपाड़ा में रहते थे.


दफ्तर जाने के दौरान हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब वह सोमवार सुबह 6.25 बजे घोड़बंदर रोड स्थित राय मास्टर कंपाउंड के पास काम पर जा रहे थे. विश्वकर्मा अपनी बाइक पर थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उनके सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. हादसे के दौरा पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें तुरंत ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पहचान के लिए आरटीओ को भेजी जाएगी वाहन की डिटेल
कपूरबावड़ी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद से अज्ञात वाहन चालक फरार है. उन्होंने कहा कि हम हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और वाहन चालकर का पता लगाने के लिए वाहन की डिटेल आरटीओ के पास भेजेंगे.  अज्ञात चालक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (A) 279, और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, सोलापुर-मुंबई हाईवे पर जब्त किया 286 किलो मादक पदार्थ, दो गिरफ्तार


Maharashtra Political Crisis: कौन हैं वो 9 बागी मंत्री जिनसे सीएम उद्धव ठाकरे ने छीना विभाग?