Maharashtra News: ठाणे में सड़क किनारे बनी झोंपड़ी पर पलटा ट्रक, किशोरी की मौत
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी पर एक ट्रक जाकर पलट गया, जिससे एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई. यह घटना मुंबई-नासिक राजमार्ग पर हुई.
![Maharashtra News: ठाणे में सड़क किनारे बनी झोंपड़ी पर पलटा ट्रक, किशोरी की मौत thane truck ran over on a hut claiming one minor girl life Maharashtra News: ठाणे में सड़क किनारे बनी झोंपड़ी पर पलटा ट्रक, किशोरी की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/b94888e8e9713354629849cb2c4f0ddc1658399690_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thane Accident News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में शुक्रवार को तड़के सड़क के किनारे झोंपड़ी पर एक खाली ट्रक के पलट जाने से, वहां सो रही 14 वर्षीय किशोरी की कुचलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कपूरबावड़ी पुलिस थाने की सीमा में सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा ‘‘पीड़िता मधु भाटी खिलौने बेचती थी और गुजरात की रहने वाली थी. वह सड़क के किनारे एक झोंपड़ी में सो रही थी. तभी तेज रफ्तार से आया एक ट्रक झोंपड़ी पर पलट गया. ऐसा लगता है कि नासिक से मुंबई जा रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से हादसा हुआ.’’
किशोरी को क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और आरडीएमसी के दल मौके पर पहुंचे और ट्रक के नीचे फंसी किशोरी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. सावंत ने कहा कि उसे तुरंत ठाणे के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. कपूरबावड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक उत्तम सोनवाने ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)