ठाणे में 25 लाख के सोने के बिस्कुट चोरी मामले का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले महीने लाखों रुपये कीमती सोने के बिस्कुट की चोरी हुई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो आरोपियों को धर दबोचा.
Maharashtra Crime News: ठाणे में लाखों रुपये सोने के बिस्कुट की चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. शनिवार को पुलिस ने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय सुनील निनवा पाटिल और 46 वर्षीय रामानंद छोटेलाल यादव के तौर पर हुई है.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पिछले महीने चोरों ने 25 लाख रुपये कीमती सोने के बिस्कुट पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई थी. गुरुवार को जलगांव जिले के भड़गांव में दबिश देकर पुलिस की टीम ने सुनील निनवा पाटिल को धर दबोचा.
लाखों रुपये सोने के बिस्कुट की चोरी मामला
सुनील निनवा पाटिल ने रामानंद छोटेलाल यादव के साथ मिलकर सोने के बिस्कुट पर हाथ साफ किया था. रामानंद छोटेलाल यादव सुनील निनवा पाटिल का दोस्त है. पुलिस ने रामानंद छोटेलाल यादव ठाणे से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि चोरी की घटना 26 नवंबर की है. नालासोपारा (पूर्व) निवासी पीड़ित को दोनों ने कथित तौर पर निशाना बनाया. बैग में 375.18 ग्राम वजनी सोने के बिस्कुट थे.
पुलिस ने दो आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा
पीड़ित भयंदर रेलवे स्टेशन की ओर बैग में रखा सोने का बिस्कुलट लेकर जा रहा था. घात लगाये बैठे बदमाशों ने रास्ते में पीड़ित से बैग छीना. पीड़ित के समझने से पहले आरोपी ऑटो में सवार होकर फरार हो गये. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मोबाइल डेटा विश्लेषण भी किया गया. संदिग्धों का पता लगाने में पुलिस कामयाब हो गयी. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से बिस्कुट बरामद हो गया है. सोने के बिस्कुल की कीमत करीब 20.1 लाख रुपये आंकी गयी है.
ये भी पढ़ें-
मुंबई की जगह नागपुर में क्यों हो रहा कैबिनेट विस्तार? संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला