Water Cut In Thane: ठाणे वासियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. आज से अगले चार दिनों तक ठाणे (Thane) के विभिन्न इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. सोमवार को इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि निकाय अधिकारी पानी सप्लाई (Water Supply) की मुख्य नेटवर्क लाइन से रिसाव को दूर करने के लिए काम करेंगे. इस दौरान केवल 50 प्रतिशत पानी की सप्लाई होगी. आइए आपको बताते हैं कि पानी की सप्लाई किन-किन इलाकों में बाधित रहेगी.अधिकारियों के मुताबिक पानी की सप्लाई सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक घोड़बंदर रोड, बालकम, ब्रह्मांड, ढोकली, कोलशेट, मनपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा,  वाघबिल, विजय नगरी, कासरवडावाली, ओवला और  भायंदरपाड़ा इलाकों में बाधित रहेगी.


अधिकारियों ने लोगों को दी पानी को स्टोर करने की सलाह


निगम के अधिकारियों ने लोगों से  पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर रखने की सलाह दी है, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, दोस्ती, आकृति, सिद्धेश्वर, समतानार, जॉनसन, ईटरनिटी में 24 फरवरी को 12 घंटों के लिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. वहीं, इंद्रनगर, लोकमान्य नगर, किसाननगर, श्रीनगर, शांतिनगर, रामनगर, रूपदेवीपाड़ा, सावरकर नगर, डावेलनगर, अम्बेवाड़ी, पेरियर नगर, साठे नगर, कैलासनाग, भटवाड़ी में 24 घंटों के लिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.


मुंबई के कुछ इलाकों में भी बाधित रहेगी पानी की सप्लाई


जानकारी के मुताबिक थाणे के अलावा मुंबई के भी कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. अगले चार दिनों में कुछ क्षेत्रों में 12 घंटे  और कुछ इलाकों में 24 घंटे पानी की कटौती होगी. निगम के अधिकारियों ने सभी ठाणेवासियों को पानी भरकर रखने की सलाह दी है, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके संबंधित किसी और अपडेट के लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. बता दें कि मुंबई में पानी की सप्लाई बाधित होना एक आम बात है, आए दिन किसी ना किसी इलाके लोगों को पानी सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra NCP: 'महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री...' क्या एनसीपी में शुरू हो गई है सीएम पद की रेस? जयंत पाटिल के बाद अब इस नेता की होर्डिंग