Thane Corona Update: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 167 नये मामले मिले और एक मरीज़ की मौत हो गयी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए इन मामलों के साथ ही यहां अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 7,34,944 हो गयी. उन्होंने बताया कि ठाणे जिले में इस समय कोविड-19 के कुल 865 उपचाराधीन मरीज़ हैं.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक मरीज़ की मौत हुई. महामारी के कारण अब तक कुल 11,931 मरीज़ों को जान गंवानी पड़ी है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 7,22,912 मरीज़ बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं मुंबई में शुक्रवार को 446 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ शहर में संक्रमण की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है, जो पिछले 18 दिनों में दर्ज की गई सबसे अधिक एकल-दिन की गिनती है.
पूरे महाराष्ट्र में मिले कुल इतने मामले
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामलों में वृद्धि के लिए लोगों द्वारा मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवाटे ने कहा कि “यह वायरस की महामारी संबंधी विशेषताएं हैं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यह एंडमिक ग्राफ में एक मामूली बढ़त है. हमें अगले सात दिनों तक संक्रमण के पैटर्न पर नजर रखनी होगी."
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य ने शुक्रवार को 2,024 कोविड -19 मामले दर्ज किए और संक्रमण से जुड़ी पांच मौतें हुईं. गुरुवार को, राज्य में 1,862 नए मामले और सात मौतें दर्ज की गईं. अधिकारी ने कहा कि पांच मौतों में मुंबई और पुणे में दो-दो और अकोला में एक शामिल है. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या में 2,190 की वृद्धि हुई.