Thane Fraud Case: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 23 वर्षीय एक महिला के खिलाफ जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी पासपोर्ट और वीजा हासिल कर पाकिस्तान की यात्रा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


महिला ने इस तरह से बनाया फेक डाक्यूमेंट्स
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने का मामला दर्ज किया है. वर्तक नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान नगमा नूर मकसूद अली उर्फ ​​सनम खान के रूप में हुई है. उसने अपना नाम बदलकर लोकमान्य नगर स्थित एक केंद्र से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया और फिर इन दस्तावेजों को पासपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न कर दिया.


उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों के आधार पर उसने पासपोर्ट और पाकिस्तान के लिए वीजा प्राप्त किया और पड़ोसी देश की यात्रा की. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यह अपराध मई 2023 से 2024 के बीच हुआ और इसकी जांच की जा रही है.


फेक पासपोर्ट से जुड़ा मामला
कुछ ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले सामने आया था जहां महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिन पर कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने और लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आरोप लगा था.


गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान रियाज हुसैन शेख (33), सुल्तान सिद्दीकी शेख (54), इब्राहिम शालिउल्लाह शेख (46) और फारूक उस्मानगनी शेख (39) के रूप में हुई थी. वे अंधेरी, मालवानी और जोगेश्वरी इलाके में रह रहे थे.


ये भी पढ़ें: महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान, अजित पवार ने दिए CM बनने के संकेत, क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?