Palghar News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक कई मामलों में वांछित है.
पालघर के विरार क्षेत्र (Virar Area) में 23 फरवरी को समरजीत उर्फ समय विक्रमसिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस उपायुक्त (अपराध) (Deputy Commissioner of Police (Crime)) डॉ महेश पाटिल (Dr. Mahesh Patil) ने कहा कि हत्या और हथियार कानून के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Cruise Drug Case: क्रूज ड्रग्स मामले में NCB की कोर्ट से अपील, 'मिले हैं कई अहम सबूत, जांच के लिए मिले और समय'
बाद में पुलिस ने पालघर के वसई और विरार (Vasai and Virar) तथा मुंबई और ठाणे ( Mumbai and Thane) में तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि विभिन सूचनाओं के आधार पर पुलिस का एक दल वाराणसी पहुंचा और उप्र विशेष कार्यबल की सहायता से मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राहुल वीरेंद्र शर्मा उर्फ राम और अभिषेक तारकेश्वर सिंह उर्फ अंकुर के रूप में की गई है.
अधिकारी ने कहा कि हत्या के संबंध में दो और व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शर्मा के विरुद्ध हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं तथा वह पिछले नौ साल से फरार है.
यह भी पढ़ें
Pune News: ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ ने नाबालिग महिला कलाकार के साथ किया था रेप, मामला दर्ज
Maharashtra News: आतंकी अजमल कसाब को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को 14 साल बाद मिली पदोन्नति