Mumbai News: मुंबई की एक अदालत ने एक मरीज के यौन शोषण के आरोपी एक डॉक्टर को बरी कर दिया है. डॉक्टर पर आरोप था कि उसने 2020 में शहर के एक अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीज का यौन शोषण किया. पीड़ित का कहना है कि चूंकि डॉक्टर ने पीपीई किट पहना था इसलिए उसे यह नहीं पता कि डॉक्टर कौन था.


मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (मझगांव अदालत) प्रवीण मोदी की अदालत ने 22 मार्च को 33 वर्षीय डॉक्टर को बरी कर दिया और आदेश की विस्तृत प्रति सोमवार को उपलब्ध हुई. मरीज ने अदालत को यह भी बताया कि वह यह नहीं कह सकता कि आरोपी डॉक्टर की गतिवधि में “असामान्य” क्या था.


Mumbai News: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बड़ी राहत, BMC ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कही ये बात


अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले में पेश किये गए साक्ष्यों से यह साबित नहीं होता कि आरोपी ने ऐसा काम किये जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता था. मरीज की शिकायत के बाद अस्पताल ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी के अनुसार, 33 वर्षीय डॉक्टर ने मरीज के साथ “अनुचित यौन व्यवहार किया” जब मरीज कोविड-19 से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती था. हालांकि, मामले की सुनवाई के दौरान मरीज ने अदालत में अभियोजन पक्ष का समर्थन नहीं किया.


अदालत में पेश किये गए साक्ष्य में मरीज ने कहा कि वह सो रहा था जब डॉक्टर ने उसे “असामान्य रूप” से स्पर्श किया. उसने कहा कि डॉक्टर ने पीपीई किट पहना था इसलिए उसे यह पता नहीं चला कि डॉक्टर कौन था.


Maharashtra: शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और मंत्री असलम शेख ने कार्यक्रम में सरेआम लहराई तलवारें, मामला दर्ज