BMC Election 2022: बीएमसी चुनावों को लेकर तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो गयी है. मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली समेत आसपास की तमाम महानगरपालिकाओं में नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. चुनावों में देरी का कारण बारिश को बताया जा रहा है. राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि कोकण क्षेत्र में बारिश ज्यादा होती है, ऐसे में यहां चुनाव कराना संभव नहीं है. इन क्षेत्रों में चुनाव कराने से पहले मौसम विभाग से राय लेनी जरूरी होगी. बता दें कि मुंबई समेत कोकण क्षेत्र में मानसून के दौरान मूसलाधार बारिश होती है. जून से लेकर सितंबर तक मुंबई व कोकण क्षेत्र में 3 हजार एमएम बारिश होती है. पिछले चार-पांच सालों में अक्टूबर के मध्य में बारिश पड़ने का रिकॉर्ड रहा है, ऐसे में अक्टूबर में चुनाव कराना मुमकिन नहीं है.
विदर्भ-मराठवाड़ा में भी मतदान मुश्किल
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि जहां ज्यादा बारिश होती है वहां, मानसून के बाद ही चुनाव कराए जाएं, लेकिन जहां बारिश कम होती है वहां चुनाव कराए जाएं. कोर्ट ने विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में कम बारिश की वजह से चुनाव कराने को कहा है. विदर्भ में जहां औसतन 500-600 एमएम बारिश होती है, वहीं मराठवाड़ा में 700-800 एमएम बारिश होती है. हालांकि पिछले साल यहां 1000 एमएम से ज्यादा बारिश हुई थी. चुनाव आयोग का कहना है कि ज्यादा बारिश में चुनाव कराना मुमकिन नहीं है. आयोग ने कहा कि तंबू लगाकर चुनाव कराना मुश्किल होगा, इसलिए हमारी कोशिश मानसून के बाद चुनाव कराने की है.
कहां-कहां होना है चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नगर निगम, 25 जिला परिषद, 285 पंचायत समितियों, 210 नगर परिषद और 2 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं. कोर्ट के आदेश के बाद 15 महानगरपालिका में चुनाव होने हैं जिनमें मुंबई, पुणे, ठाणे, उल्हासनगर, पिंपरी चिंचवाड़, सोलापुर, अकोला, अमरावती, नागपुर, नवी मुंबई, औरंगाबाद, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली और कोल्हापुर नगरपालिका शामिल है.
यह भी पढ़ें: