Man Committed Suicide In Aurangabad: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के रहने वाले 24 वर्षीय एक शख्स ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शख्स की मौत पर पुलिस ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी ने खुश नहीं था. मुकुंदवाड़ी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकुंदनगर निवासी समाधान साबले ने सोमवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसे पड़कर पुलिस के होश उड़ गए.


6 महीने पहले हुई थी शख्स की शादी


थाना प्रभारी ब्रम्हा गिरी ने कहा कि उस व्यक्ति के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसकी पत्नी को न ठीक से साड़ी पहननी आती है, न ही वह चल सकती है और न ही ठीक से बात कर सकती है. पुलिस ने बताया कि शख्स की 6 महीने पहले एक महिला से शादी हुई थी, जो उम्र में उससे 6 साल बड़ी थी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.



सुसाइड नोट पढ़कर उड़े पुलिस के होश
दोनों पति-पत्नी एक साथ एक ही घर में रहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच कुछ दिनों से मारपीट चल रही थी, जिसके बाद सोमवार को समाधान साबुल ने आत्महत्या कर ली. घर पर कोई नहीं होने पर उसने खुद को फांसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच, जहां उन्हें एक सुसाइड नोट मिला, जिसे पढ़कर पुलिस दंग रह गई. सुसाइड नोट में लिखा था कि पत्नी को ना तो ठीक से साड़ी पहनना आता है, न वह ठीक से चल सकती है और न ही वह ढंग से बातें कर सकती है. वह उसके साथ नहीं रहना चाहता... इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे पांच वाहन फूंके


'बालासाहेब जिंदा होते तो कभी नहीं बनाते महाराष्ट्र का CM', केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का उद्धव ठाकरे पर निशाना