Maharashtra Corona Cases: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर जमकर कहर ढा रहा है. वहीं इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां हर दिन भयानक रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं. नए साल की शुरुआत से लेकर अब तक नए संक्रमण के मामलों में हर दिन हैरान कर देने वाली बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार 9 जनवरी को यहां संक्रमण के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. अकेले मुंबई में 20 हजार 318 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 12 लोगों की जान भी चली गई. महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल 22259 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं. इन सबके बीच महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 1216 लोग मिल चुके हैं. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक संक्रमण के मामले कितनी तेजी से बढ़े हैं.


मुंबई में 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा



  • 01 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 6347

  • 02 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 8063

  • 03 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 8082

  • 04 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 10860

  • 05 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 15166

  • 06 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 20181

  • 07 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 20971

  • 08 जनवरी-  कोरोना संक्रमण के मामले 20381

  • 09 जनवरी कोरोना संक्रमण के मामले 20318


राज्य में आज से 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है
वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी पाबंदियों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने एलान किया है कि राज्य में 10 जनवरी से रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. सरकार ने सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के समूहों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा सरकार ने स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है.


सरकारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए आवश्यक गतिविधियों और शिक्षकों की प्रशासनिक गतिविधियों को छोड़कर स्कूल और कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. कार्यालय प्रमुखों की लिखित अनुमति के बिना सरकारी कार्यालयों में किसी भी आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोगों को ऑनलाइन संवाद की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today:  महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक से लेकर तमाम बड़े शहरों में आज फ्यूल का रेट क्या है, जानिए यहां


Covid-19 in Delhi: दिल्ली में सुपर स्पीड से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले,जानिए- 1 से 9 जनवरी तक कितना बढ़ा संक्रमण का ग्राफ