Mumbai Corona Update: मुंबई में ओमिक्रोन वेरिएंट आने के बाद मामलों में आई तेजी में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को शहर में कोरोना के ताजा मामले 500 से भी नीचे दर्ज किए गए. बीते 39 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. मुम्बई में सोमवार को कोरोवा के 356 नए मामले सामने आए जो 21 दिसंबर, 2021 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं. पिछले साल 21 दिसंबर को, जब तीसरी लहर शुरू हुई थी तब मुम्बई में 321 मामले सामने आये थे. सोमवार को शहर में पांच मरीजों की जान भी गई.
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) के बुलेटिन के अनुसार अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले 10,50,194 तक पहुंच गए तथा मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 16,654 हो गया. बीएमसी का कहना है कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें करीब 88 फीसद यानी 313 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं तथा संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसद रह गई है. बता दें कि रविवार को शहर में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की जान चली गई थी.
बुलेटिन के अनुसार आज 949 संक्रमित इससे ठीक हुए. ताजा आंकड़े के बाद अब तक शहर में 1,027,093 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 5139 एक्टिव मरीज हैं. हालांकि कोरोना के मामलों में आई गिरावट को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह गिरावट वीकेंड के चलते भी हो सकती है. शहर में बीते कुछ दिनों से कोरोना टेस्ट के लिए लगभग 40 हजार सैंपल लिए जाते थे.
वहीं रविवार को कोरोना के टेस्ट के लिए 29,863 सैंपल ही लिए गए. लेकिन इस सब के बाद भी शहर में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 8 दिनों की बात करें तो लगातार कोरोना के मामले 1000 से कम दर्ज किए जा रहे हैं. केवल 2 फरवरी को 1121 मामले सामने आए थे. इसके अलावा फरवरी में लगातार एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में भी मामलों में हो रही गिरावट
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए. एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में 3,230 की गिरावट आई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 24 घंटों के दौरान 24 और कोविड मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 18,423 कोविड मरीज ठीक भी हुए.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78,10,136 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,098 हो गई. बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 75,57,034 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,059 है. रविवार को राज्य में 9,666 नए मामले मिले थे और 66 कोविड मरीजों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें
Durg News: छत्तीसगढ़ का सबसे अमीर नगर निगम बनेगा भिलाई चरोदा, मेयर ने बनाया एक्शन प्लान