महाराष्ट्र में जहां एक तरफ जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी और बढ़ते तापमान से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 104% का तगड़ा उछाल देखने को मिला. मंगलवार को 3098 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा (6) भी पिछले दिन (3) की तुलना में डबल हो गया. राजधानी मुंबई में डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पिछले दिन 5% की तुलना में 8% हो गया है.
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
इसके साथ-साथ 24 घंटों के अंदर अस्पताल में 40 कोरोना मरीज भर्जी कराए गए हैं, इसी के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 425 हो गई है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मामले, मुंबई सर्कल (1,313), पुणे (1,196) से दर्ज किए गए, इसके अलावा यहां तीन लोगों की मौत भी हो गई. पुणे के अलावा नासिक से (167) जबकि नागपुर से (160), अकोला (87), औरंगाबाद (65), कोल्हापुर (60), और लातूर सर्कल (50) केस सामने आए.
इन शहरों में सबसे अधिक एक्टिव केस
एक तरफ जहां मुंबई में कोरोना के केसों में भारी वृद्धि देखने को मिली है वहीं, दूसरी तरफ इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 4,207 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 78,21,140. वर्तमान में मुंबई में कोरोना के 20,820 एक्टिव केस हैं. अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा एक्टिव केस मुंबई (6,409), पुणे (5,335), और फिर ठाणे (4,037) हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सूबे में कोरोना से ठीक होने की दर 97.89%, जबकि मृत्यु दर 1.85% है.
यह भी पढ़ें: