Nashik News: भगवा शॉल ओढ़कर 'द कश्मीर फाइल्स' देखने गई महिलाओं को लेकर हुआ था विवाद, अब BJP ने उठाया ये सवाल
Maharashtra: महाराष्ट्र बीजेपी ने कुछ महिलाओं को नासिक के एक सिनेमाघर में हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर भगवा शॉल उतारने को कहने को लेकर निशाने पर लिया है.
Maharashtra: महाराष्ट्र बीजेपी ने कुछ महिलाओं को नासिक के एक सिनेमाघर में हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर भगवा शॉल उतारने को कहने को लेकर निशाने पर लिया है. बीजेपी ने इस घटना को लेकर बृहस्पतिवार को शिवसेना की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या यही उनका हिंदुत्व है.
राज्य की बीजेपी इकाई ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए नासिक में भगवा शॉल पहन कर आईं महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश देने से पहले शॉल हटाने के लिए कहा गया था. उद्धव जी, क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है ?’’
बीजेपी ने हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करते हुए अपने ट्वीट में ‘‘हरा खून’’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब ‘‘जनाब सेना’’ बन गई है.
क्या है विवाद
नासिक के एक सिनेमाघर में बुधवार को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने आईं कुछ महिलाओं को कथित तौर पर सिनेमाघर में प्रवेश करने से पहले उनके भगवा शॉल को हटाने के लिए कहा गया था. हालांकि बाद में स्थिति को सामान्य कर दिया गया था. भगवा शॉल ओढ़कर जाने को लेकर उस ग्रुप की एक महिला ने जवाब दिया था कि "महिलाएं उस समूह में शामिल हो गई थीं जो उन्हें 'द कश्मीर फाइल्स' देखने में मदद कर रहा था. समूह के पास कोई बैज या उस तरह का कुछ भी नहीं था, इसलिए उन्होंने समूह के हिस्से के रूप में उनकी पहचान के लिए उन्हें भगवा स्टोल प्रदान किया. पीछे और कुछ नहीं था.''
Maharashtra |A scuffle broke out at a film theatre in Nashik after some women who arrived to watch 'The Kashmir Files', wearing saffron stoles,were allegedly made to remove the same before entering the hall
— ANI (@ANI) March 23, 2022
Police say "There was a brawl that later ended. It's peaceful now" (1/2) pic.twitter.com/99yLtDpHTr
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं. यह फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन एवं नरसंहार पर आधारित है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती इसमें मुख्य भूमिका में हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुछ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों ने फिल्म को कर मुक्त किया है.
यह भी पढ़ें
Mumbai Weather Update: कुछ दिन की राहत के बाद मुंबई में फिर बढ़ेगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी