Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में ठंड से लोगों को अब राहत मिलने वाली है. मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में आज से अच्छी धूप खिलेगी. धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत होगी. हालांकि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बारिश होने की भी अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा दिनभर आज अच्छी धूप निकलेगी. हालांकि लोगों को ठंड से पूरी तरह से राहत 15 फरवरी के बाद मिलेगी. इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में अब ठंड की छुट्टी होने वाली है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 195 दर्ज किया गया है.


पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 179 दर्ज किया गया है.


नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 108 है.


नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 126 है.


औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 108 है.


यह भी पढ़ें:


Hindustani Bhau: 'हिंदुस्तानी भाऊ' को बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ, जानिए यहां